नालंदा: शिक्षा की नगरी बुधवार देर रात रणभूमि में बदल गई. चंडी थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा सोनम कुमारी की संदिग्ध हालात में छत से गिरकर मौत हो गई. साथी की मौत की खबर मिलते ही छात्रों का गुस्सा ज्वालामुखी की तरह फूट पड़ा. देखते-ही-देखते कॉलेज परिसर से लेकर चंडी रेफरल अस्पताल तक माहौल बेकाबू हो गया.
Ara : अम्बा डांडिया नाइट 2025: मनीषा श्रीवास्तव और पवन टून के साथ रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव!
छात्रों ने आरोप लगाया कि हादसे के तुरंत बाद घायल को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की मांग की गई, लेकिन प्रिंसिपल गोपालनंदन ने अपनी गाड़ी देने से इनकार कर दिया. छात्रों के अनुसार, समय पर वाहन मिल जाता तो सोनम की जान बच सकती थी. प्रिंसिपल के कथित बयान “गाड़ी गंदी हो जाएगी” ने आग में घी का काम किया. इसी बीच दूसरी छात्रा शिखा कुमारी भी सदमे से बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा.
Chhapra : पंचायती राज विभाग का घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार, बिल पास कराने के लिए मांगी रिश्वत!
छात्रा की मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं रातभर चंडी रेफरल अस्पताल में जुट गए. गुस्साए छात्रों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की, डीएसपी की गाड़ी के शीशे तोड़े और एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. पूरा स्वास्थ्य केंद्र रातभर रणभूमि में तब्दील रहा.
Motihari : राशन डीलर की हत्या की साजिश नाकाम, ग्रामीणों की सतर्कता से अपराधी धराया!
हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन उग्र छात्रों को काबू में करने में प्रशासन नाकाम रहा. देर रात पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कई छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जरूरत से ज्यादा सख्ती दिखाई और मीडिया कर्मियों को वीडियो बनाने से भी रोका गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Vaishali : हाजीपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिवार ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया!
उग्र छात्रों ने प्रिंसिपल गोपालनंदन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि प्रबंधन की असंवेदनशीलता ने उनकी सहपाठी की जान ले ली.
Bhagalpur : शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा… लालू यादव के गाली-गलौज के बाद TMBU में भड़की हिंसा?
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस महकमा और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने छात्रों को समझाने की लगातार कोशिश की, लेकिन देर रात तक तनाव बना रहा. प्रशासन ने कहा कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.