पटना में STET-2025 की उत्तर कुंजी को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश मंगलवार को खुलकर सामने आया. बड़ी संख्या में फिजिक्स विषय के अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कार्यालय पहुंचे और आधिकारिक आंसर की में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि 16 नवंबर को आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी में फिजिक्स के 40 से ज्यादा उत्तर गलत दिए गए हैं, जिससे परिणाम और भविष्य दोनों प्रभावित हो सकते हैं.
Bihar News : पटना में हाई-वोल्टेज ड्रामा, लालू परिवार का घर खाली करने से इंकार!
अभ्यर्थियों ने सोमवार को ही BSEB को पत्र भेजकर तत्काल पुनरीक्षण, विषय-विशेषज्ञों से जांच और अपडेटेड आंसर की जारी करने की मांग की थी. छात्रों का कहना है कि गलत उत्तरों के आधार पर मूल्यांकन होने से हजारों युवा कट-ऑफ तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
Bihar News : RJD की सबसे बड़ी समीक्षा बैठक… बड़े बदलाव के संकेत!
बिहारशरीफ से आई अभ्यर्थी शिवानी सिन्हा ने कहा कि 100 में से करीब 40 प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर गलत हैं. वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी आज़ाद कुमार ने आरोप लगाया कि बिहार बोर्ड ने फिजिक्स के कई नियम ही बदल दिए हैं और आधे से ज्यादा उत्तर गलत दे दिए गए. छात्रों ने कहा कि उन्हें आपत्ति दर्ज कराने का पर्याप्त समय भी नहीं मिला जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ गया है.
अभ्यर्थियों ने चार मुख्य मांगें रखी हैं—फिजिक्स आंसर की का तत्काल पुनरीक्षण, विवादित प्रश्नों की विशेषज्ञों से आपात जांच, संशोधित आंसर की जारी करना और संशोधन का आधार सार्वजनिक करना. छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द संशोधित उत्तर कुंजी नहीं जारी की गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
BSEB की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. छात्रों का आरोप है कि यदि समय पर सुधार नहीं हुआ तो मेरिट सूची और चयन प्रक्रिया पर भी गंभीर प्रभाव पड़ेगा.


























