Advertisement

Bihar Election : सोनबरसा से नीतीश ने रत्नेश सदा को थमाया सिंबल, LJP(R) बोले – ये क्या मजाक है?

बिहार विधानसभा चुनाव में सोनबरसा सीट अब सिर्फ चुनावी मैदान नहीं, बल्कि राजनीतिक कॉमेडी क्लब बनती दिख रही है. NDA की साझा सूची में यह सीट LJP (R) के खाते में थी, लेकिन जदयू ने इसे लेकर बोला – “भाई, सिंबल हमारा है!” और रत्नेश सदा को दोबारा टिकट दे दिया.

Bihar Election : नीतीश की नाराजगी के बीच BJP ने 48 उम्मीदवार घोषित, सीटों पर विवाद जारी!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे हस्तक्षेप किया और सोमवार को खुद रत्नेश सदा को पार्टी का सिंबल थमा दिया. जदयू के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार – अब LJP (R) की आँखें खुल गई होंगी और वो सोच रहे होंगे, ‘ये क्या मजाक है?

Bihar Election : 9 सीटों के बंटवारे पर नीतीश नाराज़, बोले- BJP को पुनर्विचार करना चाहिए!

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह भी अपनी स्टार एंट्री की तैयारी कर रहे हैं और 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. सूत्रों का कहना है कि चुनाव में हंसी ठिठोली के बीच गंभीर राजनीति भी चल रही है, लेकिन सोनबरसा सीट का ड्रामा देखने वालों को सीट की राजनीति समझने से ज़्यादा कॉमिक टाइम मिल रहा है.

Bihar Election : JDU ने 7 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, अनंत सिंह और सम्राट चौधरी करेंगे नामांकन!

राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं – “जतरा तो सीट बंटवारे की है, लेकिन अब ये जुगलबंदी कॉमिक सीरिज बन गई है. गठबंधन के अंदर का विवाद और बाहर की जनता की हँसी – दोनों का मिक्सचर बहुत मजेदार है.”

Bihar Election : बिहार में कांग्रेस की तैयारी: 243 सीटों पर उम्मीदवार, आरजेडी ने सिंबल बांटना शुरू किया!

सोनबरसा सीट पर अब ये सवाल है – सिंबल किसके हाथ में? टिकट किसके पास? और जनता हंसते-हंसते वोट किसे देगी?