बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को पटना की सड़कों पर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बीजेपी की फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति के तनाव भरे माहौल से कुछ पल निकालकर गोलगप्पों का स्वाद चखती नज़र आईं. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख और प्रवक्ता दानिश इकबाल भी मौजूद थे.
पटना के एक व्यस्त चौराहे पर जब स्मृति ईरानी सड़क किनारे गोलगप्पे वाले ठेले पर पहुंचीं, तो वहां मौजूद लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई. लोग मोबाइल निकालकर फोटो और वीडियो बनाने लगे. ठेले वाले से मुस्कराते हुए स्मृति ने पूछा—“भैया, तीखा है या मीठा? मुझे हल्का मीठा दीजिए.”
उनका यह अंदाज देखकर आसपास मौजूद लोग हंस पड़े. गोलगप्पे खाते हुए स्मृति ईरानी ने स्थानीय महिलाओं से भी बात की और कहा कि बिहार की महिलाएं बहुत मेहनती हैं और उनके दम पर ही राज्य आगे बढ़ रहा है.
Bihar Election : ‘जंगलराज’ की यादें फिर ताज़ा, JDU ने दिखाया लालू शासन का काला सच!
लोगों ने भी उनसे “सेल्फी” लेने की गुज़ारिश की, जिसे उन्होंने मुस्कुराते हुए स्वीकार किया. सोशल मीडिया पर उनका गोलगप्पा खाता वीडियो वायरल हो गया है और लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.
Bihar Election : सीतामढ़ी में पीएम का तंज—RJD बच्चों के हाथ में दुनाली, हम लैपटॉप दे रहे हैं!
राजनीतिक गलियारों में इस अंदाज को “स्मृति का बिहारी कनेक्शन” बताया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब स्मृति ईरानी ने आम जनता के बीच जाकर सहज रूप दिखाया हो. पहले भी वह चाय और लिट्टी-चोखा खाते हुए देखी जा चुकी हैं.
राजनीति के बीच इस “गोलगप्पा ब्रेक” ने यह दिखा दिया कि जनता से जुड़ने के लिए कभी-कभी चाट-पकौड़ी भी बड़ा हथियार बन जाती है.

























