Advertisement

Supaul : 30 लाख की चोरी, पुलिस मूकदर्शक, सिमराही बाजार बंद!

सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज सिमराही बाजार के व्यापारियों ने बाजार बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे आमजन भी दहशत में हैं.

Lakhisarai : अब हर घर की महिला बनेगी आत्मनिर्भर, सरकार दे रही है 10 हज़ार की मदद!

10 सितंबर को सिमराही बाजार के सर्राफ ज्वेलर्स में बड़ी चोरी हुई थी, जिसमें करीब 30 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए थे. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस ने 36 घंटे में चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई उद्भेदन या गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

Bihar : भागलपुर में वर्दी हुई बदनाम… गश्ती के नाम पर वसूली!

व्यापारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा दिए गए समय की अवधि समाप्त होने के बाद भी अपराधियों की पहचान नहीं होने और गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित हैं. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पूरे बाजार को बंद कर दिया.

Lakhisarai : नोट नहीं तो केला ही सही… पुलिस का नया घूस मॉडल!

व्यापारी चेतावनी देते हैं कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो उनका आंदोलन और तेज होगा. उनका आरोप है कि राघोपुर थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस केवल मूकदर्शक बनी हुई है.

रिपोर्ट: मोo अख्तरूल इस्लाम, सुपौल.