गोपालगंज में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. शिवराज ने सभा में कहा कि धर्म और अधर्म की लड़ाई में भगवान को आना पड़ता है और आज नरेंद्र मोदी उसी भूमिका में हमारे बीच हैं. उन्होंने इसे रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई करार दिया और कहा कि मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं.
Bihar Election : तेजस्वी यादव बोले — बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, दिल में इसका दर्द है, एक मौका चाहिए!
सभा में शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन और RJD पर तीखा हमला किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि RJD का फुलफॉर्म जनता को समझना चाहिए — R मतलब रंगबाज, J मतलब जंगलराय, D मतलब डकैती. उन्होंने चेतावनी दी कि महागठबंधन को वोट मिलने पर जनता को ही नुकसान उठाना पड़ेगा.
Bihar Election : जनसुराज और अनूप श्रीवास्तव की जोड़ी बन सकती है गोपालगंज की सियासी पिच पर गेमचेंजर!
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी शिवराज ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ये लोग आधे जेल में और आधे बेल पर हैं और अब बच नहीं सकते. उन्होंने जनता से कहा कि इन लोगों के चक्कर में मत पड़ो, नहीं तो बिहार बेच दिया जाएगा.
शिवराज ने भाजपा की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को भी उजागर किया. उनका कहना था कि भाजपा बिहार को पलायन-रहित, रोजगारयुक्त और ‘प्राइम स्टेट’ बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की भी जमकर प्रशंसा की.
Bihar Election : मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित करना बताया सिर्फ ‘आई वॉश’!
भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी, जिन्होंने 2015 में विधायक का कार्यकाल भी पूरा किया, ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आरजेडी का वोट जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा और केवल सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति नजर आती है.
Bihar Election : औरंगाबाद में नड्डा बोले- RJD = रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी!
गोपालगंज की जनता ने शिवराज चौहान और मिथिलेश तिवारी को सुनते हुए जोरदार समर्थन दिया. मंच पर मौजूद लोगों ने भाजपा और एनडीए सरकार के पक्ष में नारे लगाए. शिवराज ने अपने भाषण में बार-बार यह संदेश दिया कि यह चुनाव सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि धर्म, विकास और बिहार की नई दिशा तय करने का है.


























