Advertisement

Bihar News : बारात की खुशी मातम में बदली, कार चालक की दर्दनाक मौत!

शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. तरियानी थाना अंतर्गत वासठपुर पुल के समीप बारात से लौट रही एक बीआर कार और सामने से आ रही बाजा ट्रॉली के बीच आमने–सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में कार चालक मौके पर ही जान गंवा बैठे, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bihar News : संविधान दिवस पर कैडेट्स ने दिखाई अनुशासन और देशभक्ति!

मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी जगन्नाथ राम के पुत्र सूरज राम (35 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तरियानी प्रखंड के पोझीया गांव से नागेंद्र साह के पुत्र की बारात मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र स्थित शीतलपट्टी गांव गई थी. बारात से लौटते समय किशनपुर–वासठपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार का सामना बाजा ट्रॉली से हुआ और टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूरज राम की मौके पर ही मौत हो गई.

Bihar News : जमुई में टाउन थाना के प्राइवेट चालक ने तलवार से हमला कर युवक को घायल किया, वीडियो वायरल!

बताया जा रहा है कि सूरज राम विदेश में काम करते थे और अगले ही दिन वापस जाने वाले थे. उनका असामयिक निधन गांव में शोक की लहर दौड़ा गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं.

Bihar News : सहरसा में जीविका दीदियों की मस्ती, गुब्बारा लूट का मजेदार वीडियो वायरल!

कार में सवार अन्य घायलों में फतेहपुर निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र रवीन कुमार, नारायण राम के पुत्र आशीष कुमार तथा जय किशुन राम के पुत्र विक्की कुमार शामिल हैं. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है.

Bihar News : नालंदा का रिश्वतखोर सरकारी बाबू 4,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!

हादसे की सूचना मिलते ही तरियानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रात करीब दो बजे हादसे की जानकारी मिली थी. पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल घटना की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है.

Bihar News : अमेरिकन बुलडॉग का खौफ… 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत!

यह हादसा सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार का गंभीर उदाहरण है. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुरक्षित गति से वाहन चलाएं और सड़क हादसों से बचाव के उपाय अपनाएं.

अजय मिलन, शिवहर.