Advertisement

Sheohar : 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा भुवनेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया!

शिवहर के सुप्रसिद्ध देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा. शुक्रवार से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था और शनिवार की शाम तक यह सिलसिला जारी रहा. इस दौरान 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी.

Gayaji : पितृपक्ष मेला 2025: सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह ट्रैफिक गाइड जरूर देखें!

मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा तड़के तीन बजे शिवलिंग का महाशृंगार पूजा किया गया. इसके बाद मंदिर भक्तों के लिए खोला गया और जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया. मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में “बम बम महादेव”, “जय शिव-जय शिव” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया.

Lakhisarai : लाल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का जश्न – संस्कृति, काव्य और भावनाओं का संगम!

भक्तों ने डुब्बाघाट स्थित बागमती नदी से जल लेकर बाबा भुवनेश्वरनाथ पर जलाभिषेक किया. सड़कों पर वाहनों पर सजे डीजे और भोजपुरी गानों की धुन पर युवा कांवरिया नाचते नजर आए. अलसुबह से शाम तक बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई थीं.

Vaishali : आइसक्रीम विवाद से गांव बना रणक्षेत्र… पुलिस गाड़ी तोड़ी, हथियार भी छीने!

भक्तों की भारी भीड़ के कारण मंदिर से एक किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही. डूब्बाघाट से कमरौली गांव तक एनएच-104 के किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई.

Motihari : में तेंदुए का आतंक… 2 दिन में 4 लोग जख्मी!

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए. दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई. डुब्बाघाट पर मोटरबोट और एसडीआरएफ टीम मौजूद थी. एसडीओ अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशीव कुमार, सीओ तरूलता कुमारी और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने मंदिर और नदी घाट का निरीक्षण किया. मेडिकल कैंप में चिकित्सक एवं कर्मी तैनात थे.

Motihari : नेटवर्क पकड़ने नहीं… ससुराल से बचने के लिए बहूजी चढ़ीं टॉवर पर!

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गगौली, कस्तूरिया, पहाड़पुर, हिरौता सहित आसपास के अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

रिपोर्ट: अजय मिलन, शिवहर.