Advertisement

Bihar Election : पुलिस यूनिफॉर्म उतरी, अब सियासी वर्दी में लांडे की एंट्री!

बिहार विधानसभा चुनाव में अब एक नया और चर्चित नाम उतर चुका है — पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे. मुंगेर जिले की 166-जमालपुर विधानसभा सीट से उन्होंने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान लांडे सैकड़ों समर्थकों के साथ मुंगेर सदर एसडीओ कार्यालय पहुंचे. वहां का माहौल किसी जश्न से कम नहीं था. पूरा इलाका “शिवदीप लांडे जिंदाबाद” और “भ्रष्टाचार मिटाओ, लांडे को जिताओ” के नारों से गूंज उठा. समर्थकों ने फूलों की माला पहनाई, गोद में उठा लिया और जमकर बधाई दी.

Bihar Election : पत्नी का नाम लिस्ट से गायब, अब खुद मैदान में उतरे खेसारी लाल!

मीडिया से बातचीत में शिवदीप लांडे ने कहा, बिहार की माटी का कर्ज चुकाने निकला हूं. मैंने हिंद सेना बनाई थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका, इसलिए निर्दलीय लड़ रहा हूं. अब जनता तय करेगी कि वे कैसा बिहार चाहते हैं. पूर्व आईपीएस ने अपने सख्त तेवर और एक्शन वाले अंदाज़ से पुलिस सेवा के दौरान ही जबरदस्त पहचान बनाई थी.

Bihar Election : किशनगंज में बिरयानी की लूट: AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नामांकन कार्यक्रम में मचा हंगामा, थाली छिनने तक की नौबत!

उन्होंने कहा कि जब नेतृत्व मेरा होगा, तो माताएं और बहनें सुरक्षित रहेंगी, भ्रष्टाचार खत्म होगा और बिहार की 50% समस्याएं अपने आप मिट जाएंगी. बाकी 50% से निपटना मुझे सिस्टम के अंदर रहकर आता है.

Bihar Election : BJP ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी को बताया ‘थाली का बैंगन!

लांडे की एंट्री ने मुंगेर की सियासत में नई हलचल मचा दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जमालपुर की जनता अपने ‘रियल लाइफ एक्शन हीरो’ को मौका देती है या नहीं.