Advertisement

Sheohar : 31 साल का हुआ शिवहर जिला, जानिए विकास की नई राहें!

शिवहर: शिवहर में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले का 31वां स्थापना दिवस सादे समारोह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे समाहरणालय मैदान से प्रभात फेरी के साथ हुई, जो समाहरणालय गेट, जीरो माइल चौक, खड़ी भंडार, पेट्रोल पंप और राजस्थान चौक होते हुए आदर्श मध्य विद्यालय में संपन्न हुई.

Bihar Election 2025 – 40 दिन की चुनावी जंग, किसके सिर सजेगा ताज?

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि आपसी सहयोग से जिले का विकास और तेज होगा. उन्होंने जिले में स्वच्छता और समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा कि हर पंचायत और हर घर में स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है.

Bihar : दो चरण, दो तारीखें, एक लोकतंत्र… बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पूरी जानकारी!

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला अपराध नियंत्रण में तेजी से सफल रहा है. डीडीसी बृजेश कुमार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क चौड़ीकरण और ग्रामीण विकास योजनाओं में हुई प्रगति का उल्लेख किया.

Politics : मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने 22 योजनाओं का उद्घाटन, 1 करोड़ रोजगार का एलान!

कार्यक्रम में एडीएम मेघावी, डीडीसी, डीटीओ, सीडीपीओ, एसडीओ, बीडीओ, स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी सेविका और समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे.

अजय मिलन, शिवहर.