शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से पहले निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार ने चौथे दिन सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. पुरनकामा निवासी विजय कुमार भारी समर्थक जुटाने के साथ अपने पर्चा दाखिल करने पहुंचे. उनके समर्थक ढोल-ढमाका, ऊंट और घोड़ों के साथ हजारों की संख्या में मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी और जिले में अब तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नाम तय नहीं होने के कारण प्रक्रिया धीमी रही.
Bihar News : जेल से ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे शरजील इमाम, बहादुरगंज से निर्दलीय!
विजय कुमार ने अनुमंडल अधिकारी रोहित कर्दम के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. इसके बाद समर्थकों ने उन्हें फूलों और मालाओं से लादकर जीत के लिए नारे लगाए. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई योजनाएं शेखपुरा में धरातल पर नहीं उतर पाई हैं. विजय कुमार ने विधायक बनने पर घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कराने की भी घोषणा की.
Bihar Election : सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को तारापुर से करेंगे नामांकन, नीतीश और योगी रहेंगे मौजूद!
विजय कुमार ने पूर्व क्षेत्रीय विधायकों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नाकामी के कारण क्षेत्र के विकास में बाधा आई है.
Bihar Election : JDU ने 7 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, अनंत सिंह और सम्राट चौधरी करेंगे नामांकन!
नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ और ढोल-ढमाका के कारण नगर थाना प्रशासन ने विजय कुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम ने सदर अंचल के अंचलाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.