शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. टाउन थाना क्षेत्र के महादेव नगर मुहल्ले के डंपिंग यार्ड के पास शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर शव को निकालने के बजाय वहां से भागने का निर्णय लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.
Supaul : 30 लाख की चोरी, पुलिस मूकदर्शक, सिमराही बाजार बंद!
घटना शनिवार देर रात 2-3 बजे की है. एक चरवाहे ने बकरी चराते समय शव देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय थाने को बताया. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव का मुआइना किया लेकिन अंधेरा होने का हवाला देकर शव को अगले दिन निकालने की बात कहकर वहां से चले गए.
Lakhisarai : अब हर घर की महिला बनेगी आत्मनिर्भर, सरकार दे रही है 10 हज़ार की मदद!
स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और रविवार की सुबह लोगों की मदद से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
Bihar : भागलपुर में वर्दी हुई बदनाम… गश्ती के नाम पर वसूली!
मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव के विजय शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक सात दिन पहले घर से बिना बताए गायब हो गया था. परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. शव मिलने पर परिजन पूरी रात पहाड़ी किनारे रोते-बिलखते रहे.
Lakhisarai : नोट नहीं तो केला ही सही… पुलिस का नया घूस मॉडल!
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव कम से कम 2-3 दिन पुराना था और बदबू भी आने लगी थी. इस घटना ने बिहार पुलिस के आधुनिक होने के दावे को भी सवालों के घेरे में ला दिया. नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र ने बताया कि शव शनिवार शाम के कारण रविवार को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
रिपोर्ट: शिवचंद्र प्रताप उर्फ़ चंदन, शेखपुरा.