Advertisement

Bihar : शेखपुरा में नए वोटर कार्ड 12 घंटे में घर-घर पहुंचाने का अभियान शुरू!

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आई कार्ड) तेजी से वितरण करने का अभियान शुरू किया गया है. निर्वाचन विभाग द्वारा भेजे गए वोटर कार्ड अब डाक विभाग के माध्यम से निबंधित डाक के जरिए हर मतदाता के घर तक पहुंचाए जाएंगे.

Bihar Election : नीतीश ने महिला कैंडिडेट को गले में माला पहनाई, संजय झा से बोले– हाथ काहे पकड़ते हो भाई?

प्रमंडलीय डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने मुख्य डाकघर में समीक्षा करते हुए अपने कर्मियों को निर्देश दिया है कि बारह घंटे के भीतर सभी मतदाताओं तक कार्ड उपलब्ध कराया जाए. उनका कहना है कि इस व्यवस्था का उद्देश्य नए मतदाताओं को पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर सुनिश्चित करना है.

Bihar : गयाजी में दीपावली की सुबह अपराधियों ने युवक की 4 गोलियों से हत्या कर दी!

शेखपुरा जिले में प्रतिदिन हजारों मतदाता पहचान पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा भेजे जा रहे हैं. इसे डाक विभाग के सभी कर्मियों द्वारा तय समय में वितरण कराया जा रहा है. डाक अधीक्षक नीरज कुमार चैधरी ने बताया कि सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद सिन्हा, ओवसियर प्रमांद कुमार, स्वेत राज, शेखपुरा मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर विनोद शंकर और चेबड़ा उपडाकघर के डाकपाल गौरव कुमार समेत कई लोग इस अभियान में सक्रिय हैं.

Bihar Election : आर.के. सिंह ने सम्राट चौधरी, अनंत और सूरजभान को हत्या का आरोपी बताया, वोट नहीं देने की अपील!

डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर मतदाता को उनके घर तक वोटर कार्ड सही समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी पूरी तरह निभाई जा रही है. इसके तहत डाक कर्मचारियों की निगरानी लगातार की जा रही है ताकि किसी भी मतदाता को देरी का सामना न करना पड़े.

Bihar Election : मंगलसूत्र पहना, सिंदूर लगाया लेकिन हलफनामे में लिखा ‘परित्यक्त नारी’—ज्योति सिंह का रोड शो!

इस अभियान से नए मतदाता अपने पहले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे. अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे अपने मतदाता कार्ड की प्राप्ति की जानकारी डाकघर में सुनिश्चित करें और निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लें.