शेखपुरा जिले में 6 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक विशेष कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कुल 527 खोजीदल घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगे और उन्हें PHC (Primary Health Center) पर भेजेंगे. यहां रोग की पुष्टि होने पर MDT (Multi-Drug Therapy) के माध्यम से इलाज किया जाएगा.
Bihar : मोतिहारी में नाव पलटी, तीन लोगों की मौत… हादसे की वजह जानें!
शेखपुरा के सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले के सभी प्रभावित क्षेत्रों में रोगियों का समय पर पता लगाना और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराना है.
Bihar Election : लालू परिवार और घोटाले… तेज प्रताप ने मीडिया को दिया ये जवाब!
पटना से आए DFIT के पर्यवेक्षक रमना राव और Lepra Society के दिलीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने 2027 तक कुष्ठ रोग उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. इस विशेष अभियान के माध्यम से इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
Bihar Election : तेजस्वी यादव से आईपी गुप्ता की खास मुलाकात, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल!
अभियान के दौरान जिले के स्तरीय और प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी जैसे प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार और विरेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे और अभियान की समीक्षा की.
Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर की चुनौती, अगर हिम्मत है राघोपुर से लड़ो!
अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी घर में कुष्ठ के लक्षण वाले व्यक्ति हों तो उन्हें सहयोग करें और जांच तथा उपचार के लिए PHC पर भेजें. अभियान का मुख्य उद्देश्य रोग की पहचान के साथ-साथ समय पर इलाज सुनिश्चित करना और रोग के फैलाव को रोकना है.