शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी की प्रचंड जीत के बाद महिला प्रकोष्ठ की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी गई. जदयू महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा प्रभारी स्मृति शर्मा, अध्यक्ष रेनू सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष रेखा कुमारी समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक के शेखपुरा स्थित आवास मुरारपुर जाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.
Bihar Election : कटिहार में BJP ने MLC अशोक अग्रवाल और मेयर उषा अग्रवाल को किया निलंबित!
इस अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका अथक प्रयास, निरंतर परिश्रम और जनता के प्रेम ने रणधीर कुमार सोनी को शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जीत दिलाई. उन्होंने इस मौके पर जनता के समर्थन और महिला सशक्तिकरण की अहमियत पर भी जोर दिया.
Bihar Election : RLM प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सरकार में बनेगी मंत्री?
विधायक श्री रणधीर कुमार सोनी और उनकी धर्मपत्नी रिंकी कुमारी ने सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत पूरी जनता की है और वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
इस प्रकार शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू की जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है.

























