Advertisement

Bihar News : ट्रक से टक्कर… पलभर में 6 जिंदगियां खत्म, शेखपुरा का सबसे दर्दनाक हादसा!

शेखपुरा में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शेखपुरा–सिकंदरा हाईवे पर एकसारी बीघा और कंबलगढ़ के बीच तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरे ऑटो की आमने–सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. 7 लोग गंभीर हैं, जिन्हें नालंदा के पावापुरी रेफर किया गया है. ऑटो में 13 लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोग सड़क पर दूर तक उछलकर गिर गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई, सड़क पर शव बिखरे पड़े थे.

Bihar News : रोहतास में पति-पत्नी का झगड़ा बना खौफनाक त्रासदी — पिता भी मारे गए!

मृतकों में मां-बेटे और दादी- पोती की मौत भी शामिल है. 22 वर्षीय राहुल अपनी कैंसर पीड़ित मां को पटना IGIMS इलाज के लिए ले जा रहा था—दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. करंडे गांव की 62 साल की अहिल्या देवी और 17 वर्षीय पोती निशा की भी जान चली गई.

Bihar News : कटिहार की माताओं के ब्रेस्ट मिल्क में मिला ज़हरीला यूरेनियम — सच्चाई क्या है?

चश्मदीदों के मुताबिक ऑटो ओवरटेक करते हुए रॉन्ग साइड से आ रहा था, और सीधे ट्रक में घुस गया. टक्कर में ऑटो का आधा हिस्सा ट्रक के नीचे दब गया. ऑटो ड्राइवर की भी मौके पर मौत हुई; उसकी बॉडी स्टेयरिंग में फंसी मिली.

Bihar News : पति ने ही मरवा दी पत्नी… वो भी 5 लाख में! बेटी की FIR ने खोला पूरा राज!

अब तक 3 मृतकों की पहचान हुई है, जिसमें आशा देवी (56), राहुल कुमार एवं राजकुमार साव है. जबकि बाकी की पहचान जारी है. हादसे में घायल बच्चों में 3 साल की शिवानी, 4 साल का दीपक, 10 साल की सुमन और 2 साल का दिव्यांशु शामिल हैं.

शर्मनाक: महिलाओं का कपड़ा फाड़ा, दुल्हन के जेवर लूटे और…!

घायल बोले, “कुछ समझ नहीं आया… अचानक तेज आवाज हुई… लोग उछलकर गिरते दिखे… ऑटो का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह खत्म था.”

Bihar News : थाईलैंड में जॉब के नाम पर बेच दिया गया युवक, म्यांमार सेना ने बचाई जान!

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. ट्रक ड्राइवर फरार है. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.