Advertisement

Politics : जय गौ माता, जय सनातन!” — शंकराचार्य की अपील, हर वोट गौ भक्तों के लिए!

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक माहौल गरम है, वहीं अब एक नया मोर्चा खुल गया है. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने ऐलान किया है कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर गौभक्त निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

Bihar : व्रत से वर तक — सुहागिनों के श्रृंगार में आज चांद भी होगा शामिल!

शुक्रवार को शंकराचार्य जी मुंगेर के रामलीला दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि अब सनातनी राजनीति का शंखनाद हो चुका है. इस मौके पर “गौ मतदाता संकल्प यात्रा” भी निकाली गई. उन्होंने कहा, सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता की रक्षा और संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा हमारी आस्था के साथ-साथ संस्कृति की आधारशिला है.

Politics : राबड़ी आवास का दरवाज़ा बंद… अशोक महतो लौटे खाली हाथ!

शंकराचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में लोगों को सिर्फ उन्हीं प्रत्याशियों को वोट देना चाहिए जो गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के पक्ष में हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी राष्ट्रीय दलों से इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाने की अपील की थी, लेकिन किसी पार्टी ने अब तक अपना पक्ष नहीं बताया.

Bihar : पैसेंजर नहीं बैठाया तो घर में लगा दी आग, देखें कैसे नशे में धुत युवकों ने मचाया कहर!

इसलिए अब उन्होंने निर्णय लिया है कि बिहार में हर सीट से गौ भक्त प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. शंकराचार्य जी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

Bihar : सरकारी पिस्टल, वर्दी और फरेब — ठग महिला पहुंची जेल!

कार्यक्रम के दौरान पूरा मंदिर परिसर आध्यात्मिक माहौल में डूबा रहा, भक्तों ने “जय गौ माता” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया.

मनीष कुमार, मुंगेर.