पटना: समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी, जो अशोक चौधरी की पुत्री हैं, ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं.
शांभवी चौधरी ने कहा, “स्पेशली जब चुनाव आता है, आप और प्रत्यारोप हर समय हर किसी पर लगाए जाते हैं. जो आरोप प्रशांत किशोर ने मेरे पिताजी और मेरी माताजी के खिलाफ लगाए हैं, उनके खिलाफ हमारा पक्ष पहले ही मीडिया में आ चुका है. सारे आरोप झूठे हैं और कोई आधार नहीं रखते.”
Politics : मांझी बोले: ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से फैल रही सांप्रदायिकता!
उन्होंने आगे कहा कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके परिवार के खिलाफ पर्सनल अटैक किया गया. उन्होंने विशेष रूप से अपने ससुर जी और सासू मां का नाम लेकर गलत आरोप लगाए जाने की बात कही. शांभवी ने स्पष्ट किया कि उनके ससुराल वाले किसी राजनीतिक परिवार से नहीं हैं और ट्रस्ट के मामलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.
Politics : नीरज कुमार बोले: नीतीश ही असली जननायक, तेजस्वी करते हैं सिर्फ बयानबाजी!
सांसद ने कहा, “ट्रस्ट ने पहले भी अपना पक्ष रखा है. जो कुछ भी आरोप लगे हैं, वह पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है. मीडिया में हम पहले ही अपनी सफाई दे चुके हैं. बोलने का बहुत कुछ कहा जा सकता है, लेकिन हम अपना पक्ष रखेंगे.”
शांभवी चौधरी का यह बयान प्रशांत किशोर द्वारा उठाए गए व्यक्तिगत और राजनीतिक आरोपों के जवाब में आया है. उनका कहना है कि ट्रस्ट और परिवार का नाम गलत ढंग से जोड़ा गया है और किसी भी मामले में गड़बड़ी नहीं हुई.
शैलेन्द्र कुमार, पटना.