पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चल रहे ईस्ट जोन अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025-26 में बिहार टीम की प्रतिनिधि शालिनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में 86+ किलो कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ाया.
Bihar News : 10 दिनों में 45 हत्याएं, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद अपराध बढ़ा!
अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर ने बताया कि शालिनी ने Snatch में 80 किलो और Clean & Jerk में 104 किलो वजन उठाया, कुल 184 किलो के साथ विजयी बढ़त बनाई. इस प्रदर्शन से बिहार और बेगूसराय के वेटलिफ्टिंग क्षेत्र को गौरव मिला.
Bihar News : मोतिहारी में VIP नेता कामेश्वर सहनी की हत्या का खुलासा; बेटे और पत्नी गिरफ्तार!
बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि शालिनी एक मेहनती और अनुशासित एथलीट हैं. बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण केसरी ने भी कहा कि उनका प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है.
Bihar News : ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट ने बिहार के साइंटिस्ट से की शादी!
शालिनी बेगूसराय जिले के शाम्हो सरलाही गांव की निवासी हैं. उन्होंने विकास विद्यालय डुमरी से शिक्षा पूरी कर भारोत्तोलन में करियर शुरू किया. डबल गोल्ड जीतने पर सरकार ने उन्हें 20 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया.
Bihar News : जगद्गुरु रामभद्राचार्य का पत्नी संबंधी बयान विवादों में; RJD ने बताया महिलाओं का अपमान!
इस उपलब्धि पर बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण ओझा, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, महासचिव उपेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष शिप्रा सोनी और अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


























