सारण जिले में पुलिस विभाग पर कलंक लगाने वाले दो पुलिस पदाधिकारियों को SSP डॉ. कुमार आशीष ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों दारोगाओं पर शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर अवैध वसूली करने और जब्त शराब छोड़ने के लिए सौदेबाजी करने का आरोप साबित हुआ है.
Bihar News : पटना में टमाटर से लदी ट्रक पलटी, लोगों ने की लूट!
मामला 24 नवंबर का है, जब मरहौरा क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में जब्त शराब ले जाने के दौरान सौदेबाजी और एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना एसएसपी तक पहुंची. एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ASP सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई. जांच के दौरान प्रवर अवर निरीक्षक चंद्रभान कुमार को कोलुआ गांव से सकुशल बरामद किया गया. वहीं एक अपराधी वाल्मीकि कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस, बाइक और 9 लीटर देसी शराब बरामद हुई.
Bihar News : गेम की लत कैसे बन रही है मौत का कारण? बेगूसराय से दर्दनाक कहानी!
जांच में पता चला कि दारोगा चंद्रभान कुमार और दीपक कुमार ओझा शराब तस्करों से मिलीभगत कर स्कॉर्पियो में भरी शराब छोड़ने के लिए अवैध वसूली कर रहे थे. ASP सदर की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Bihar News : पटना में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने दोनों अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला!
इसके अलावा, मरहौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर में आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में रिंकू कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी—रामदयाल महतो और दिनी महतो—को गिरफ्तार कर लिया है.
Bihar News : ट्रक से टक्कर… पलभर में 6 जिंदगियां खत्म, शेखपुरा का सबसे दर्दनाक हादसा!
एसएसपी ने साफ कहा है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पुलिस ही क्यों न हो. जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.


























