Advertisement

Politics : पूर्व सांसद ने JDU छोड़ा, RJD जॉइन किया! बिहार विधानसभा चुनाव में नई हलचल!

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे के बीच पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जदयू छोड़कर RJD का दामन थामा है. यह कदम केवल संतोष कुशवाहा के लिए ही नहीं, बल्कि एनडीए के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है.

Politics : समस्तीपुर के विभूतिपुर से चुनाव लड़ने वाले लोजपा नेता गिरफ्तार, रिटायर्ड जज से 4.49 करोड़ की ठगी का आरोप!

संतोष कुशवाहा, जो पूर्णिया से दो बार सांसद रह चुके हैं, अब धमदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा में हैं. यह वही सीट है जहां से जदयू की कद्दावर नेता और मंत्री लेसी सिंह चुनाव लड़ती हैं. उनके RJD में शामिल होने से मंत्री लेसी सिंह के लिए चुनावी चुनौती बढ़ सकती है.

Politics : शंकराचार्य लड़ाएंगे 243 सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी — बोले, ‘अब सनातनी तय करेंगे बिहार का भविष्य!

पूर्व सांसद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव से मिली हार के लिए भाजपा और जदयू नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि समर्थकों ने देखा कि जदयू और बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ वोटिंग करवाई. इसके बाद उन्होंने RJD में शामिल होकर महागठबंधन के पाले में आने का निर्णय लिया.

Politics : I P गुप्ता की पार्टी को मिला करनी तो लालू के लाल सँभालेंगे केतली!

संतोष कुशवाहा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की थी. 2014 में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार उदय सिंह को 1.16 लाख वोटों से हराया, जबकि 2019 में 2.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. दोनों चुनावों में उन्हें 54.85% से 64.31% वोट शेयर मिला.

Politics : कटाव पीड़ितों को पैसे देना पड़ा भारी, पप्पू यादव पर दर्ज हुई FIR!

जदयू छोड़ने के पीछे तीन बड़ी वजहें रही हैं: लोकसभा चुनाव में हार और भाजपा-जदयू नेताओं की भूमिका, कदवा विधानसभा सीट से टिकट न मिलना और अपने समर्थकों व क्षेत्र की जनता के लिए चुनावी मैदान में बने रहने की इच्छा.

Politics : कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, 13 उम्मीदवार तय!

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संतोष कुशवाहा धमदाहा सीट से चुनाव लड़ते हैं या कोई और रणनीति अपनाते हैं और उनके RJD में शामिल होने से पूर्णिया क्षेत्र का राजनीतिक संतुलन कैसे प्रभावित होगा.