Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी ‘बिहार का नायक’ या ‘खलनायक’? — पोस्टर से शुरू हुई सियासी जंग!

पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाए गए एक पोस्टर ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. इस पोस्टर में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताया गया है. हालांकि, इस पर सत्ताधारी गठबंधन के नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Bihar Election : HAM में हड़कंप! मांझी ने 11 नेताओं को किया निष्कासित!

उन्होंने कहा कि जिसका परिवार खलनायक हो, जिसके पिता बिहार के गब्बर सिंह हों, जिन्होंने राज्य को लूटने का काम किया हो, वह नायक कैसे हो सकता है. सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने वर्षों तक बिहार की जनता को ठगने और भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया.

Bihar Election : छपरा में NDA का जादू, रवि किशन ने दिखाया जोश!

डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके. उन्होंने तेजस्वी यादव की संपत्ति को लेकर भी सवाल उठाया. सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे बिहार के नौजवान जानना चाहते हैं कि तेजस्वी यादव डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बन गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसा संभव है तो बिहार का हर युवा करोड़पति बनना चाहेगा.

Bihar Election : भागलपुर में धार्मिक जुलूस में खुलेआम लहराया RJD का झंडा, पुलिस देखती रही!

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चुनावी मौसम नजदीक आते ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. राजद की ओर से अब तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी इसे सियासी हमला बताकर पलटवार कर सकती है. वहीं, सम्राट चौधरी के इस बयान से स्पष्ट है कि भाजपा नेतृत्व विपक्ष को परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की रणनीति पर कायम है. यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में गरमी और बढ़ा सकता है.