बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को तारापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. हजारों की भीड़ “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” और “भाजपा ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठी.
Bihar Election : निर्दलीय से जदयू प्रत्याशी बने सुमित सिंह बोले — विरासत नहीं, पहचान खुद बनाई है!
सम्राट चौधरी तारापुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Bihar Election : दादी की तस्वीर संग तेज प्रताप का इमोशनल नॉमिनेशन!
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से इस बार भाजपा तारापुर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है और मेरा संकल्प है कि तारापुर को भी उस विकास यात्रा में शामिल किया जाए.
Bihar Election : बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट!
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक बिहार को पिछड़ेपन में रखा, वे अब जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है. भाजपा सेवा, सुशासन और सबका साथ-सबका विकास के रास्ते पर चल रही है.
Bihar Election : पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने RLJP के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से दिया इस्तीफा!
इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई. शहर में सम्राट चौधरी के काफिले के स्वागत में जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई और ढोल-नगाड़ों से माहौल गूंज उठा.
Bihar Election : बरबीघा में नया जोश, नया नेता — त्रिशूलधारी सिंह का धमाकेदार कमबैक!
तारापुर सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री सम्राट चौधरी के मैदान में उतरने से इलाके की राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है.
मनीष कुमार, मुंगेर.