Advertisement

Bihar News : गृहमंत्री बने और सम्राट का पहला वार… 400 माफिया की लिस्ट तैयार!

पटना में मंगलवार को सम्राट चौधरी ने शुभ मुहूर्त में गृहमंत्री का पदभार संभाला और तुरंत ही सख्त एक्शन प्लान सामने रख दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल को और मजबूत किया जाएगा और किसी भी स्तर के अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

Bihar News : ट्रक से टक्कर… पलभर में 6 जिंदगियां खत्म, शेखपुरा का सबसे दर्दनाक हादसा!

सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने 400 माफिया की लिस्ट तैयार कर ली है. इनमें जमीन माफिया, शराब माफिया से लेकर बड़े अपराधी तक शामिल हैं. कोर्ट से संपत्ति जब्ती की अनुमति मांगी गई है और दो केस में मंजूरी भी मिल चुकी है. अनुमति मिलते ही बाकी की संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी.

Bihar News : Politics या बदले की कार्रवाई? 20 साल बाद… राबड़ी देवी को घर खाली करने का आदेश!

गृहमंत्री ने स्कूल–कॉलेजों के बाहर “रोमियो” टाइप युवकों पर सख्त कार्रवाई की घोषणा की. इसके लिए खास फोर्स तैनात रहेगी और छुट्टी के समय भी निगरानी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी लड़की असुरक्षित महसूस नहीं करेगी.

Bihar News : ओवैसी का समर्थन… नीतीश को राहत या नई चाल का इशारा?

जेल प्रबंधन को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही. बताया कि जेलों में मोबाइल फोन और अन्य सामान कैसे पहुंचता है, इसकी जांच होगी. जेल की हर गतिविधि निगरानी में रहेगी.

Bihar News : टिकट बेचने का आरोप — नाराज़ नेता पहुँचे राहुल गांधी के दरवाज़े!

सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. सम्राट ने कहा, “किसी को भी गाली देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Bihar News : नए मंत्री… और पहले दिन ही सख्त चेतावनी — भू माफियाओं पर साइलेंट एक्शन!

पदभार संभालने से पहले सम्राट चौधरी सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-प्रार्थना की. इसके बाद पुलिस मुख्यालय में सलामी ली और फिर गृह विभाग की कुर्सी संभाली.

Bihar News : बिहार निकाय–पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला — टाइमलाइन फाइनल!

गृहमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधियों पर बुलडोजर चलने में देर नहीं लगेगी.