समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में VVPAT पर्चियां बिखरी हुई मिलीं. ये वही पर्चियां हैं जो EVM मशीन से निकलती हैं और हर वोट का रिकॉर्ड दिखाती हैं. जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी, जिला प्रशासन और चुनाव आयोग हरकत में आ गए.
Bihar Election : सड़क पर बिखरी VVPAT पर्चियां, क्या बिहार में वोट चोरी का खेल?
मामले की जांच के बाद चुनाव आयोग (EC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित (Suspend) कर दिया है. प्रशासन ने कहा है कि ये “मॉक पोल” के दौरान निकली टेस्ट स्लिप्स (Mock Slips) थीं, जिनका असली मतदान या मतगणना से कोई संबंध नहीं है. अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि इस घटना का चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
हालांकि, इस घटना ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. राजद (RJD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए आयोग पर करारा हमला बोला है. RJD ने लिखा—”समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां मिली हैं. कब, कैसे, क्यों और किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा?”
Bihar Election : ‘जंगलराज’ की यादें फिर ताज़ा, JDU ने दिखाया लालू शासन का काला सच!
RJD के इस पोस्ट के बाद विपक्षी दलों ने इसे लोकतंत्र से खिलवाड़ बताया है. वहीं, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह केवल लापरवाही का मामला है, जिसमें दोषी पाए गए कर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है.
Bihar Election : बेलागंज में मंच धंस गया, लेकिन नीतीश बोले—सब ठीक है! देखें कैसे बची सीएम की जान?
घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में मॉक VVPAT पर्चियां सड़क पर कैसे पहुंचीं. फिलहाल जांच जारी है और प्रशासन ने कहा है कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही साबित हुई, तो FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

























