Advertisement

Bihar News : कौन है ये दरिंदा? दो नवजात बच्चियों को जलाकर मार दिया!

समस्तीपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो नवजात बच्चियों को कूड़े के ढेर में फेंककर जला दिया गया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल के पास का है, जहां बुधवार (27 नवंबर 2025) सुबह लोगों ने कचरे के ढेर पर दो अधजली लाशें देखीं. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई.

Bihar News : CM का अचानक निरीक्षण! सचिवालय में किस बात पर नाराज हुए नीतीश कुमार?

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार देर रात एक युवक पॉलिथिन में कुछ लेकर आया और उसे कूड़े के ढेर पर फेंक दिया. इसके बाद उसने लाइटर से आग लगा दी और वहां से फरार हो गया. आसपास लगे CCTV कैमरों में यह पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें आरोपी तेजी से आते और आग लगाकर भागते हुए दिखाई दे रहा है.

Bihar News : जीवित माँ का डेथ सर्टिफिकेट!? गया का चौंकाने वाला मामला!

लोगों का कहना है कि पटोरी शहर और इसके आसपास कई अवैध नर्सिंग होम संचालित होते हैं, जहां जन्म के बाद मृत घोषित किए गए शिशुओं को अक्सर फेंक दिया जाता है. आशंका है कि दो नवजात बच्चियां भी ऐसी ही गतिविधियों का शिकार बनी हों. घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराज नजर आए, क्योंकि सूचना देने के बावजूद समय पर कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

Bihar News : जाग जाइए बिहार, आज से बढ़ेगी कंपकंपी वाली ठंड!

सिविल सर्जन डॉ. एस.के. चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली. उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और आसपास चल रहे नर्सिंग होमों की गतिविधियों की भी पड़ताल होगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.