समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय में उस समय सनसनी फैल गई जब काली चौक स्थित एक निजी लाइब्रेरी से दिनदहाड़े छात्र का अपहरण कर लिया गया. घटना लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सिवान विधानसभा सीट: क्या जीवन यादव के टिकट से तय होगा किसकी होगी जीत?
जानकारी के अनुसार शेखपुरा निवासी 25 वर्षीय विकास झा ने एक दिन पहले ही इस लाइब्रेरी में एडमिशन लिया था. मंगलवार को वह पढ़ाई करने पहुंचा था, तभी करीब आधा दर्जन बदमाश लाइब्रेरी में घुसे. इनमें से दो बदमाश सीधे विकास के कमरे में पहुंचे और गमछे से उसका मुंह बांध दिया. पिस्टल की नोक पर उसे कार में बैठाकर बदमाश ओवरब्रिज के रास्ते बेगूसराय की ओर फरार हो गए.
Bihar : सज-धज कर तैयार बिहार की महिलाएं… देखिए तीज की रौनक!
घटना की सूचना साथी छात्रों ने तुरंत विकास के भाई को दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
Ara : सहारा समय की खबर से मृत घोषित शिक्षिका को मिला नया जीवन!
इधर, वारदात के बाद पूरे मार्केट परिसर में दहशत का माहौल है. हालांकि विकास के परिजन और उसका भाई फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
Munger : जब यूट्यूबरों ने पत्रकारिता को बदनाम किया… पुलिस ने थाने में उतार दी नकाब!
मौके पर पहुंचे डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के पीछे पैसे के लेन-देन की बात सामने आ रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और छात्र को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट: रमेश शंकर, समस्तीपुर.