Advertisement

Samstipur : दिनदहाड़े महिला की बेरहमी से हत्या कर अपराधियों ने 6 लाख रुपये लूटे!

समस्तीपुर: जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास दिनदहाड़े एक भयावह घटना हुई. यहां एक धनिया व्यवसायी की पत्नी तूफा विश्वास (65) की लोहे की रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी गई और घर से लगभग 6 लाख रुपये लूट लिए गए. घटना स्थल थाने से मात्र 20 मीटर की दूरी पर है.

Bihar : गया जी में पितृपक्ष मेले का अंतिम दिन, अक्षय भट्ट पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान!

बताया जा रहा है कि मृतका के पति, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले निवासी विमल विश्वास, घर से बाहर अन्य व्यापारी से तगादा करने गए थे. लौटने पर उन्होंने अपनी पत्नी की लाश पड़ी हुई देखी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Chhapra : स्कूली ऑटो और अज्ञात ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल!

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के समय लुटपाट की गई थी. मृतका के सिर पर रॉड से हमला किया गया और घर में रखे नकद राशि को अपराधी लेकर फरार हो गए. लाश के पास से एक लोहे की रॉड बरामद हुई है.

Lakhisarai : वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने 25 नेशनल कबड्डी स्टार्स को किया सम्मानित, बिहार में शिक्षा की नई क्रांति!

विमल विश्वास ने बताया कि वह समस्तीपुर में लगभग 15 वर्षों से धनिया का व्यवसाय कर रहे थे और पत्नी के साथ बाजार समिति के पास ही रह रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट: रमेश शंकर, समस्तीपुर.