Advertisement

Politics : विधायक 5 साल से गायब, जनता ने अशोक चौधरी को ढूंढने का पोस्टर लगाया!

मुजफ्फरपुर: सकरा प्रखंड के जदयू विधायक अशोक चौधरी लापता हैं और यह नाराजगी क्षेत्रवासियों में स्पष्ट दिख रही है. सड़क पर लगाए गए बोर्ड और पोस्टरों में साफ लिखा है कि पांच साल में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ. बोर्डों पर लिखा है, 93 सकरा प्रखंड के माननीय विधायक जी की पहचान बड़े-बड़े वादों के बावजूद काम सुन्न. पांच साल में सड़क टूटी, जनता पीटी, लेकिन माननीय जी गायब.

Bihar : त्रिवेणीगंज से पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ, सुपौल के यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ!

स्थानीय लोग बताते हैं कि अब चुनाव के नजदीक आने पर अचानक सड़क याद आ गई है. ऊपर से बेटे को आगे कर जनता को जागीर समझने की कोशिश की जा रही है. जनता सवाल कर रही है कि पांच साल में सड़क क्यों नहीं बनी और बारिश में जनता की परेशानी क्यों बढ़ी.

Bihar : पॉलिटिशियन या सेलिब्रिटी? डिप्टी मेयर की भीड़ में घुसाई गई कार, 5 घायल!

सकरा में हर जगह पोस्टर और बोर्ड लगाए गए हैं, जो लोगों की नाराजगी और असंतोष को दिखाते हैं. जनता का कहना है कि वे नया चेहरा देखना चाहते हैं और अगले चुनाव में सकरा से किसे टिकट मिलेगा, यह बड़ा दिलचस्प हो गया है.

Vaishali : मंत्री जी पूजा करने आए थे… लेकिन जनता ने ‘आरती’ की जगह खरी-खोटी सुना दी!

बताया जा रहा है कि अशोक चौधरी ने जल्दी से टिकट लेकर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बावजूद क्षेत्र में लगातार कोई विकास कार्य नहीं हुआ. इस कारण जनता में असंतोष व्याप्त है और उन्हें विधायक के कामकाज पर भरोसा नहीं रहा.

Politics : मधुबनी के घर का देहाती स्वाद और तेजस्वी यादव की जमीन से जुड़ी झलक!

सकरा की जनता उम्मीद कर रही है कि भविष्य में विधायक या नया उम्मीदवार उनकी समस्याओं और विकास कार्यों पर ध्यान देगा. फिलहाल क्षेत्र में नाराजगी स्पष्ट है और पोस्टरों के माध्यम से जनता का संदेश साफ दिखाई दे रहा है.