Advertisement

Proud: तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज

सहरसा। जिले के महिषी प्रखंड की बेटी तुषा तान्या ने एक बार फिर बिहार का नाम रोशन किया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी एमीटेक (AMETEK) इंस्ट्रूमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तुषा को 70 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने उन्हें 10 लाख रुपये का ज्वाइनिंग बोनस भी देने की घोषणा की है। तुषा को दो दिसंबर 2025 को ऑफर लेटर मिला है, जबकि वह 15 जनवरी 2026 को कंपनी ज्वाइन करेंगी।

डायबिटीज कंट्रोल करें: 5 आयुर्वेदिक Remedies, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

तुषा तान्या को कंपनी ने “टेक्निकल लीड–मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन” के महत्वपूर्ण पद के लिए चुना है। बताया जाता है कि वह एमीटेक के इतिहास में पहली महिला तकनीकी प्रमुख होंगी। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं और लगातार उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।

आईआईटी दिल्ली की शोधार्थी तुषा तान्या को मिलेगा 10 लाख का ज्वाइनिंग बोनस, गांव में खुशी की लहर
तुषा तान्या, राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा के पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. अमरनाथ चौधरी व मधु चौधरी की दो पुत्रियों में सबसे छोटी हैं। परिवार ने बताया कि तुषा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने बीआईटी मेसरा से बीटेक पूरा किया। इसके बाद गेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एनआईटी दुर्गापुर में एमटेक में दाखिला लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया। वर्तमान में वह आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रही हैं। उनका शोध विषय है—“डिफेंस के लिए कैमरा में उपयोग होने वाले चीप डिजाइन”।

एमीटेक में मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की तकनीकी प्रमुख का पद वरिष्ठ स्तर का इंजीनियरिंग प्रोफाइल होता है, जिसमें एनालॉग और डिजिटल दोनों प्रकार के कार्यों को मिलाकर एकीकृत सर्किट (IC) के विकास पर काम किया जाता है। यह पद कंपनी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

हेयर ग्रोंथ के 10 टिप्स: नेचरोपैथी Treatment


तुषा तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन श्रुति सौम्या, बहनोई इंजीनियर हेमंत कुमार झा और अपने शिक्षकों को दिया है। फिलहाल तुषा के माता-पिता सहरसा में ही रहते हैं।