सहरसा। बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के सरबेला गांव से सामने आया है, जहां मंगलवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक को खींचकर गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर से खींचकर मारी गोली
घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। सरबेला गांव निवासी 35 वर्षीय टुनटुन पंडित अपने घर में थे, तभी उसी गांव के मनोज सादा और सनोज सादा वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने टुनटुन पंडित को जबरन घर से बाहर खींच लिया और उन पर गोली चला दी। गोली पीड़ित के पसलियों के पास (पंजरे में) लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
जमीन विवाद बना वारदात की जड़
पीड़ित के पिता का कहना है कि घटना की जड़ चार कट्टा जमीन का विवाद है, जिसे लेकर उनका मनोज सादा और सनोज सादा से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। परिजनों के मुताबिक उन्होंने कई बार अंचलाधिकारी से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। आरोप है कि आरोपी लगातार धमकी और दबाव बना रहे थे, और उसी रंजिश में देर रात घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिया है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गांव में हुई इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्ट: विकाश कुमार
यह भी पढ़ें – Mathura : पैसों के लिए रिश्ते का कत्ल! 1.25 करोड़ के लिए भतीजे ने की फूफा की हत्या, गिरफ्तार


























