Advertisement

Bihar Election : सहरसा में नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी!

सहरसा में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सहरसा जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — सहरसा, सोनवर्षा राज, महिषी और सिमरी बख्तियारपुर में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई.

Bihar Election : कोशी में चुनावी सतर्कता बढ़ी — CCTV से निगरानी, हर जिले में पांच चेकपोस्ट सक्रिय!

नामांकन के पहले दिन जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. समाहरणालय परिसर में तीन विधानसभा क्षेत्रों — सहरसा, सोनवर्षा राज और महिषी के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपना पर्चा सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में दाखिल करेंगे.

Bihar Election : लखीसराय में कोशी स्नातक निर्वाचन प्रक्रिया शुरू — डीएम ने पारदर्शी मतदाता सूची पर दिया जोर!

जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की है. समाहरणालय के प्रवेश द्वारों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं और CCTV के जरिए पूरे परिसर की निगरानी की जा रही है.

Bihar Election : रोहतास में RJD विधायक को जनता ने दौड़ाया — ‘वापस जाओ’ के नारों के बीच भागकर बचाई जान!

नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी. पहले चरण के तहत सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होगा.

Bihar : किशनगंज रेलवे स्टेशन बना बिहार का गौरव, 114 करोड़ की कमाई के साथ टॉप-5 में जगह!

इस मौके पर सदर एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी ने बताया कि नामांकन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रत्याशियों और समर्थकों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.\

Politics : उपेंद्र कुशवाहा बोले- वार्ता अभी बाकी है, मीडिया में फैलाया जा रहा है भ्रम!

नामांकन के पहले ही दिन कई राजनीतिक दलों के नेता अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर भी नियंत्रण रखा ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति न हो.

विकास कुमार, सहरसा.