सासाराम (रोहतास), 16 जनवरी। संयुक्त किसान मोर्चा के बुलाव पर रोहतास जिले के सासाराम में किसानों ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर धरना देकर उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कुशवाहा भवन से कलेक्ट्रेट तक मार्च
प्रदर्शन कुशवाहा भवन सासाराम से शुरू हुआ। बैनर-तख्तियां थामे किसान नेता और कार्यकर्ता धर्मशाला चौक, पोस्ट ऑफिस चौक और कचहरी मोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां विरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सतार अंसारी ने की।
चार मुख्य मांगें
प्रदर्शनकारियों ने ये मांगें रखीं:
- मनरेगा की बहाली
- बीज विधेयक 2015 की वापसी
- अन्य प्रस्तावित विधेयकों को रद्द करना
- चार श्रम संहिता (लेबर कोड) को पूरी तरह खत्म करना
अशोक बैठा का हमला: पूंजीपतियों के हित में काले कानून
अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रांतीय सचिव अशोक बैठा ने कहा, “सरकार जनविरोधी और देशविरोधी काले कानून ला रही है। ये पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाले हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि इससे मजदूर बेरोजगार होंगे और गुलामी की ओर धकेले जाएंगे।
ज्ञापन सौंपा, भारी संख्या में किसान शामिल
विरोध सभा के बाद मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया। विभिन्न किसान संगठनों के नेता-कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – Aligarh : हैवान बना पिता! 15 दिन की बच्ची को जमीन पर पटककर कनिर्मम हत्या


























