रोहतास: जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने न केवल अपहृत शिक्षक को सुरक्षित मुक्त कराया, बल्कि गिरोह के कई अपराधियों को भी धर दबोचा.
Patna : इस बहू ने साबित कर दिया… बेटी से कम नहीं बहू!
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने कोचस प्रखंड के मध्य विद्यालय कपसिया में कार्यरत शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार का अपहरण कर रखा था. गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला.
Politics : जुमलों की कंपनी लिमिटेड – CEO मोदी, MD शाह, कांग्रेस का तंज!
इस मुठभेड़ में गिरोह के दो कुख्यात अपराधी — प्रभात उर्फ सोनू गुप्ता और सुरेश राम गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मौके से पुलिस ने कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस बरामद किए.
Gaya : किन्नरों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों और नेटवर्क का खुलासा हो सके.
Ara : परदेस से बेटियाँ-बेटे दौड़े… लेकिन अपने ही घर की सरकार गायब!
पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि शिक्षक दिलीप कुमार को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस अपहरण की घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी. अब तकिया इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.
Leave a Reply