रोहतास : रोहतास, सासाराम से बड़ी खबर आई है। नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार से जब पत्रकारों ने “शहर में विकास कहाँ हुआ?” पूछ लिया, तो मंत्री जी का ब्लड प्रेशर हाई हो गया.
Politics : JDU और RJD की ‘सड़क रेस, जनता दंग!
जवाब देने के बजाय मंत्री जी ने कहा – “पिस्टल लेकर चलो, कौन है आप?”
अब भाई, पत्रकार तो सवाल लेकर आए थे, पिस्टल लेकर नहीं!
Buxar : किशोरों के पास कहां से आए हथियार?
कैमरे ऑन थे, तो पूरा बयान रिकॉर्ड हो गया. सुरक्षाकर्मी बेचारे कैमरा बंद कराने भागे, लेकिन तब तक मंत्री जी वायरल हो चुके थे.
Crime : AK-47 की डील… अदालत, पंचायत और माफिया का गहरा खेल!
जनता कह रही है – “सफाई पूछो तो पिस्टल… पानी पूछो तो पिस्टल… अब अगली बार चुनाव में वोट पूछो तो क्या…?”
Politics : रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… शेखपुरा बना विपक्ष का गढ़!
कुल मिलाकर, मंत्री जी ने विकास का ऐसा जवाब दिया कि लोग हंस भी रहे हैं और सिर भी पकड़ रहे हैं।
मिथलेश कुमार – रोहतास
Leave a Reply