रोहतास: कभी-कभी प्यार में लोग ऐसा कर देते हैं कि पुलिस भी कह उठे – “भाई साहब, ये क्या कर दिया!” ऐसा ही नजारा सुजानपुर गांव में देखने को मिला, जब प्रेमिका के दबाव और घरवालों की खट्टी-मीठी धमकियों से परेशान युवक प्रीतम (25) 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और फेसबुक पर स्टेटस डालते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई.
Kaimur : घर का चिराग बुझा: मां की आंखों में दुखों का सैलाब!
हाँ, सही सुना आपने! फेसबुक के जादू से गांव के लोग आए, कैमरे हाथ में, महिलाएं और युवक बन गए लाइव स्ट्रीमर. कोई चाय बेच रहा था, कोई वीडियो बना रहा था. लेकिन नीचे उसकी मां रो-रोकर कह रही थी, “बेटा, उतर जाओ.”
Munger : गंगा ने फिर दिखाई अपनी रौद्रता! मुंगेर में घरों पर मंडरा रहा खतरा!
इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी यानी हमारी लेडी सिंघम, धैर्य और सूझबूझ के साथ मौके पर पहुंचीं. माइक पकड़ा और प्रेमी को समझाया, “प्रीतम, नीचे उतर जाओ, सब ठीक हो जाएगा.” मगर, युवक को टावर की ऊँचाई इतनी भा गई कि मानो आसमान में नया घर बसाना चाह रहा हो.
Lakhisarai : सिकंदर के लिए 24 घंटे की डेडलाइन, पुलिस को मिली चेतावनी!
नीचे उतरने के बाद प्रीतम ने खुलासा किया – वह चार साल से अपनी प्रेमिका को चाहता था, शादी भी कर ली थी हरियाणा में, लेकिन लड़की के घरवालों ने दबाव डालकर दूसरी शादी करा दी. पैसे देना बंद किया तो धमकियां, प्रेमिका ने शादीशुदा होने के बावजूद मिलने की धमकी दी. आखिरकार, ये मानसिक तनाव इतना भारी पड़ा कि टावर पर चढ़ने का फैसला कर लिया.
करीब पाँच घंटे की हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद, पुलिस, फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीम ने मिलकर प्रीतम को सुरक्षित नीचे उतारा. और हमारी लेडी सिंघम ने साबित कर दिया – अगर धैर्य और सूझबूझ हो तो टावर भी नीचे आ जाता है!
रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.