Advertisement

ईश्वर की मेहरबानी देखिए, जिस बच्ची का कोई नहीं था उसे मिले ‘अमेरिकी मां-बाप’

रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देशन में मंगलवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (SAA) सासाराम में पल रही एक परित्यक्त बालिका को विधिवत दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करते हुए अमेरिका के दंपत्ति को गोद दिया गया। यह रोहतास जिले में पहली दत्तक ग्रहण प्रक्रिया है। जो केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के तहत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

हार्ट अटैक से बचने के 5 आयुर्वेदिक Remedies: जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दत्तक ग्रहण समारोह समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चे के नए माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा हर बच्चे को सुरक्षित और प्यारभरा परिवार मिलना चाहिए ताकि उसका समुचित विकास हो सके। उन्होंने बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया कि आगे भी जरूरतमंद बच्चों के पुनर्वास और उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करें। ताकि हर बच्चा सुरक्षित वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सके।

बाल संरक्षण पदाधिकारी विनीता कुमारी ने बताया कि संपूर्ण प्रक्रिया के बाद USA के दंपत्ति नंदा बलौड और आयरन बलौड को फाइनल एडॉप्शन कराया गया। दंपत्ति ने मानवी नामक बच्ची को गोद लिया है। नए माता-पिता ने कहा हम बेहद खुश हैं। अब मानवी हमारे परिवार का हिस्सा है।

डायबिटीज कंट्रोल करें: 5 आयुर्वेदिक Remedies, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी विनीता कुमारी ने कहा कि CARA के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी प्रक्रिया पूरी की गई है। यह जिला के लिए खुशी और गर्व का क्षण है।

रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार
स्थान:- रोहतास बिहार, सहारा समय