Advertisement

Rohtas : लिट्टी बाबू बन गए SVEEP शुभंकर, मतदाताओं को करेंगे जागरूक!

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रोहतास जिला प्रशासन ने मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की है. SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत आयोजित शुभंकर प्रतियोगिता में लिट्टी बाबू को विजेता शुभंकर के रूप में चयनित किया गया. गोल-मटोल मुस्कुराते हुए लिट्टी बाबू के सिर पर रंगीन गमछा बंधा है और वह हाथ जोड़कर नमस्ते करता दिखाई देता है. यह बिहार की संस्कृति और लोकजीवन का प्रतीक है. इसके साथ ही उसके हाथ में तख्ती है, जिस पर लिखा है — आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूती देता है. मतदान अवश्य करें.

Lakhisarai : एक फुटबॉल मैच, एक बड़ा संदेश — हर वोट कीमती!

जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि शुभंकर का चयन जिले में मतदान जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है. अब चुनाव तक रोहतास के विभिन्न हिस्सों में लिट्टी बाबू के पोस्टर, बैनर, डिजिटल स्क्रीन और सोशल मीडिया पर यह शुभंकर दिखाई देगा. इसका मकसद लोगों को मतदान के महत्व के प्रति प्रेरित करना है और युवाओं में चुनाव में भागीदारी बढ़ाना है. लिट्टी बाबू के माध्यम से प्रशासन ने एक सजीव और सांस्कृतिक संदेश देने की कोशिश की है. बिहार की परंपरा और लोकजीवन के प्रतीक को शुभंकर बनाने का उद्देश्य यह भी है कि वोटिंग को एक लोकतांत्रिक महात्यौहार की तरह मनाया जाए.

Bihar : SIR विवाद – सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगी 3.66 लाख वोटर्स की जानकारी!

जिला प्रशासन का मानना है कि लिट्टी बाबू के माध्यम से मतदाता न केवल चुनाव में भाग लेंगे बल्कि अपने वोट का महत्व समझेंगे. इस पहल के जरिए हर मतदाता को लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने का संदेश दिया जाएगा. SVEEP कार्यक्रम की यह अनोखी पहल रोहतास जिले में मतदान जागरूकता को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी, जिससे चुनाव में आम जनता की भागीदारी बढ़ेगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

मिथलेश कुमार, रोहतास.