बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में रोहतास जिले की डिहरी विधानसभा सीट से एनडीए घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ़ सोनू सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल सराबोर हो गया.
Bihar Election : अशोक चौधरी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा – तेल और पानी जैसा गठबंधन!
डेहरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच समर्थकों की भारी भीड़ राजीव रंजन के साथ नामांकन केंद्र तक पहुंची. रास्ते में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग और प्रवेश व्यवस्था के साथ प्रशासन की पैनी निगरानी रही.
Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!
नामांकन के बाद राजीव रंजन ने स्थानीय मंदिर में जाकर देवी मां और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. राजीव रंजन ने डेहरी के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प भी दोहराया.
Bihar Election : जमालपुर बना चुनावी ‘हॉट सीट’, ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!
यह विधानसभा क्षेत्र 11 नवंबर को मतदान के लिए तैयार होगा, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधानसभा सीट का भविष्य तय करेंगे. डिहरी विधानसभा में राजीव रंजन का नामांकन एनडीए की ताकत और जनता से उनके समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है.
इस नामांकन के साथ ही रोहतास जिले में चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने भी उत्साह व्यक्त किया और कहा कि वे विकास और युवाओं के हित में राजीव रंजन के साथ खड़े हैं.
मिथलेश कुमार, रोहतास.