रोहतास: रोहतास के चेनारी डाक बंगला में हुई चौपाल का नाम सुनकर तो लग रहा था – “चलो नेता लोग शांतिपूर्ण बहस करेंगे.” लेकिन मामला उल्टा हो गया! आरजेडी के इमरान खान ने मंच पर ही जेडीयू के दिनेश चंद्रवंशी को ऐसा थप्पड़ जड़ा कि लोग सोचने लगे – “अब तो बहस नहीं, हाथापाई का सत्र शुरू हो गया.”
Lakhisarai Assembly : विजय कुमार सिन्हा की हैट्रिक, क्या इस बार भी जनता का भरोसा कायम रहेगा?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तो कह रहे हैं – “चौपाल नहीं, लाइव स्टंट शो हो गया!” आसपास मौजूद जनता और नेता दोनों चौंक गए. शायद किसी ने सोचा होगा – “यह बहस है या कुश्ती मुकाबला?”
Politics : सम्राट चौधरी मर्डर के आरोपी, अशोक चौधरी भ्रष्टाचारी, PK ने फोड़ा बम!
बीजेपी के विधायक ने भी तड़का लगाया. उनका कहना था – “यह लोग बहस छोड़कर सीधे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. ऐसे ही चलता रहा तो लालू यादव के दौर की याद आ जाएगी.” यानी नेता जी कह रहे हैं – “अगर यही स्टाइल रहा, तो हमें इतिहास की क्लास लेनी पड़ेगी.”
Politics : मोदी हिंदू नहीं? शंकराचार्य का बयान से मचा सियासी भूचाल!
स्थानीय लोग और राजनीतिक विश्लेषक भी यही सोच रहे हैं – “अरे भई, चौपाल में बहस का मकसद तो समझो, थप्पड़ नहीं.” इमरान खान और दिनेश चंद्रवंशी ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका वीडियो हर ओर चर्चा में है.
तो जनता पूछ रही है – अगली चौपाल में क्या बहस होगी या फिर थप्पड़ और हंगामा लाइव शो का सीजन 2 आएगा?