रोहतास : बिहार के रोहतास जिले से पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। ससुर की हत्या के मामले में जेल जा चुका एक युवक जेल से रिहा होते ही हथियार तस्करी के काले धंधे में उतर गया। करगहर थाना क्षेत्र के तेंदूनी गांव से पुलिस ने उसे देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
जेल में बनी आपराधिक साजिश, UP के अपराधियों से रचा षड्यंत्र
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तेंदूनी निवासी विपिन कुमार सिंह (पिता: चंदेश्वर सिंह) के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी की। पूछताछ में विपिन ने कबूल किया कि वह अपने ससुर मुन्ना सिंह (करगहर गांव निवासी) की हत्या के मामले में बनारस जेल में बंद था।
जेल में उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अपराधियों सुंदरम उपाध्याय और देवेश्वर शुक्ला से हुई। तीनों ने जेल से बाहर आने के बाद हथियार तस्करी शुरू करने की साजिश रची। रिहाई के बाद विपिन सक्रिय हो गया।
मोबाइल से मिले हथियारों के फोटो और संदिग्ध चैट
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और मोबाइल फोन बरामद किया। मोबाइल में हथियारों की तस्वीरें और संदिग्ध लोगों से बातचीत के पुख्ता सबूत मिले हैं। सासाराम एसडीपीओ-2 कुमार वैभव ने बताया कि मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।इसके साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इस हथियार तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी तेज कर रही है।
रोहतास पुलिस सतर्क, अपराधियों पर कसेगी शिकंजा
एसडीपीओ ने कहा कि जेलों में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस घटना ने रोहतास में हथियार तस्करी के नेटवर्क की पोल खोल दी है। जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। स्थानीय लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Gopalganj : चॉकलेट का लालच देकर मासूम से दरिंदगी की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार


























