रोहतास जिले के सासाराम का 9 साल के बालक अद्वैत साह इन दिनों अपनी मधुर आवाज और भक्ति भाव से लोगों का दिल जीत रहा है। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर अद्वैत ने श्रीराम पर आधारित भावपूर्ण भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
RelationshipAdvice: क्या एक से ज्यादा रिलेशन सही हैं?
‘जय हो’ किसका गाना? AR रहमान Vs सुखविंदर विवाद पर राम गोपाल वर्मा की एंट्री
22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ था। यह दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ पर अयोध्या सहित पूरे देश में उत्सव का माहौल है मंदिरों में पूजा-अर्चना,भजन-कीर्तन और रामनाम का गूंजता स्वर हर ओर सुनाई दे रहा है।
इसी क्रम में कक्षा 3 में पढ़ने वाला नन्हा कलाकार अद्वैत साह भी हारमोनियम की मधुर धुन पर श्रीराम भजन प्रस्तुत कर रहा है। उसके भजन में अयोध्या और प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा झलकती है। जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सासाराम के विभिन्न मंदिरों में भी इस अवसर पर विशेष पूजा और भजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के 2 वर्ष
करीब 500 वर्षों के संघर्ष और लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। कम समय में मंदिर का निर्माण पूरा किया गया और 22 जनवरी 2024 को इसका भव्य उद्घाटन हुआ। देश-विदेश से संत-महात्मा और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक क्षण साकार हुआ।
श्रीराम भजनों का नया दौर
राम मंदिर निर्माण के साथ ही देशभर में श्रीराम से जुड़े भजनों का एक नया दौर शुरू हुआ। जो आज भी जारी है। अब मंदिर निर्माण के दो वर्ष पूरे होने पर अद्वैत साह जैसे नन्हे कलाकारों की प्रस्तुति लोगों में विशेष आकर्षण का केंद्र बन रही है। बालक की निष्कलुष आवाज और सादगी भरा गायन भक्ति की सच्ची भावना को दर्शाता है।
वही अद्वैत साह ने कहा कि मुझे भगवान श्रीराम के भजन गाना अच्छा लगता है। जब लोग सुनकर खुश होते हैं तो मुझे बहुत आनंद मिलता है।
रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार, सहारा समय

























