Advertisement

Bihar Election : भाई तेजस्वी को सीएम बनाने निकलीं बहन रोहिणी — राघोपुर में रोड शो के दौरान कहा, ‘बनाएं बिहार का युवा मुख्यमंत्री!

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बुधवार को अपने भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समर्थन में भव्य रोड शो और जनसभा का आयोजन किया.

Bihar Election : 5 साल बाद वोट मांगने आईं श्रेयसी सिंह — ग्रामीणों ने रोड और गद्दे का हिसाब मांगा, वीडियो हुआ वायरल!

रोहिणी आचार्य ने सिक्सलेन पुल से रोड शो की शुरुआत की, जो रुस्तमपुर, मोहनपुर, राघोपुर, जुड़ावनपुर, पहाड़पुर और राजगीर चौधरी चौक होते हुए लंका टोला पहुंचा, जहां एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान जगह-जगह स्थानीय महिलाओं ने फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया.

Bihar : बड़हिया की बेटियों ने फिर किया कमाल — लगातार चौथी बार विज्ञान ड्रामा में बिहार की नंबर 1 टीम!

जनसभा को संबोधित करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा —“राघोपुर की जनता अगर तेजस्वी यादव को जिताती है, तो बिहार को एक युवा और कर्मठ मुख्यमंत्री मिलेगा.”

Bihar Election : ओवैसी से मुलाक़ात के बाद बढ़ी सियासी गर्मी — क्या इज़हार अस्फ़ी लौटेंगे AIMIM में?

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में जो वादे किए थे, उन्हें काफी हद तक पूरा करने का प्रयास किया है. उन्होंने खास तौर पर युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि तेजस्वी की सरकार बनेगी तो हर मां-बहन को सम्मान और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Bihar Election : बारिश ने रोका सफर, पर नहीं रुकी राजनीति, अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संबोधन!

इस रोड शो में स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही. जगह-जगह लोगों ने नारे लगाए — बिहार का नेता कैसा हो, तेजस्वी यादव जैसा हो.

Bihar Election : दानापुर में छापा… 10 लाख नकद और 77 लाख के चेक मिले, रीतलाल यादव की पत्नी बोलीं— सरकार बदले की भावना से कर रही है कार्रवाई!

राघोपुर में यह रोड शो चुनावी माहौल को और गर्म करने वाला साबित हुआ है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि लालू परिवार का यह सीधा जनसंपर्क अभियान इस सीट को और अधिक चर्चा में ला सकता है.