मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गायघाट विधानसभा क्षेत्र के धोबौली गांव में राजद विधायक निरंजन राय का जनता ने जबरदस्त विरोध किया. ग्रामीणों ने विधायक को न केवल डांटा, बल्कि गांव से तुरंत बाहर जाने का फरमान सुनाया.
Gayaji : 25 साल की सेवा के बाद SI की संदिग्ध मौत, परिवार ने कहा: ‘यह हत्या है!
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में विधायक क्षेत्र में नजर तक नहीं आए, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही वोट लेने पहुंच गए. धोबौली गांव के लोग पुराने बागमती नदी पर पुल का निर्माण चाहते थे, जिसे अभी तक कोई नेता नहीं बनवा सका.
Jamui : फर्जी पहचान से पीडीएस डीलरशिप हासिल, कार्रवाई अभी अधूरी!
ग्रामीणों ने अपने चंदे से पुल बनाने की पहल की थी. जब विधायक वहां पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें आक्रोशित होकर चेतावनी दी कि अगर केवल वोट लेने आए तो उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी. इस दौरान जनता और विधायक के बीच हुई जबरदस्त नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rohtas : जब प्यार हो हाईवोल्टेज… और टावर बने लव सेंटर!
ग्रामीणों ने कहा, “अगर पुल बनवाना था तो इतने वर्षों में क्यों नहीं बनवाया? चुनाव नजदीक आते ही नेता वोट मांगने आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.” यह घटना साफ़ कर देती है कि जनता अब सिर्फ वादों पर भरोसा नहीं कर रही और नेताओं को जवाबदेह बनाना चाहती है.
रिपोर्ट: आनंद सागर, मुजफ्फरपुर.