बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद ने 119 हारी हुई सीटों की समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है. पटना स्थित राजद कार्यालय में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक लगातार बैठकों का सिलसिला चलेगा. पहले दिन मगध प्रमंडल के हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया गया.
Bihar News : तेजस्वी यादव करेंगे 119 हारी सीटों की समीक्षा, हारे प्रत्याशियों से वन-टू-वन बैठक!
प्रदेश अध्यक्ष मांगनी लाल मंडल की मौजूदगी में अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों के कैंडिडेट्स ने बैठकर चुनावी प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में बूथ-स्तर की रिपोर्ट, मतदान पैटर्न, सामाजिक वर्गों का वोट शेयर, सहयोगी दलों का प्रभाव और पूरी चुनावी रणनीति का फीडबैक लिया गया.
Bihar News : राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस, रोहिणी-तेजप्रताप ने नीतीश पर साधा निशाना!
सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी यादव खुद सभी प्रत्याशियों से वन-टू-वन बातचीत करेंगे. उन्होंने पहले ही हारे हुए कैंडिडेट्स से भीतरघातियों की सूची मांगी थी. इस समीक्षा का उद्देश्य यह जानना है कि हार की वजह संगठन की कमजोरी थी, रणनीतिक गलती थी या फिर स्थानीय स्तर पर तालमेल की कमी.
समीक्षा दो चरणों में होगी. पहला चरण 26 से 30 नवंबर तक और दूसरा चरण 6 से 9 दिसंबर तक चलेगा. बीच में 1 से 5 दिसंबर तक बिहार विधानसभा का सत्र होने के कारण बैठक रोक दी जाएगी. पार्टी के अंदर माना जा रहा है कि इन बैठकों के बाद संगठन में बड़े बदलाव और नई रणनीति लागू की जा सकती है.


























