पटना में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय के बाहर अचानक माहौल गर्म हो गया, जब पार्टी कार्यकर्ताओं के एक गुट ने हरियाणा से आए राजनीतिक सलाहकार संजय यादव और उनकी टीम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर पुतला जलाया और लगातार नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि संजय यादव पार्टी के अंदरूनी मामलों में अनावश्यक दखल दे रहे हैं, जिससे संगठन की मूल संरचना कमजोर हो रही है और जमीनी कार्यकर्ताओं की आवाज दबाई जा रही है. उनका दावा है कि इसी वजह से हालिया चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.
Bihar News : FIR की सलाह और जान का खतरा? BJP ने उठाए सवाल!
इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब लालू प्रसाद यादव को किडनी देने वाली वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए. रोहिणी ने दावा किया कि जब उन्होंने पार्टी में हो रहे घटनाक्रमों पर सवाल उठाया, तो उन्हें अपमानित किया गया और मारने के लिए चप्पल तक उठाई गई. रोहिणी का कहना है कि “संजय यादव और रमीज ने पार्टी पर पूरी पकड़ बना ली है,” जिसके चलते परिवार और संगठन में दरार पैदा हुई. इसी आंतरिक तनाव के बीच तेजप्रताप यादव को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली है. इधर, रोहिणी के समर्थन में उनकी तीन बहनें भी राबड़ी आवास छोड़कर दिल्ली चली गईं.

Exclusive : 14 से 16 नवंबर की रातों का पूरा ड्रामा! लालू परिवार में आखिर किसने कहा ‘गंदी औरत’?
उधर, बुधवार को RJD कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे— “पार्टी को बर्बाद करने वाले जयचंद को बाहर करो!” प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बाहरी हस्तक्षेप और मनमानी के कारण पार्टी के अंदर असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है.
Bihar News : तेजप्रताप बोले— पिताजी का इशारा हो जाए, जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे!
स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब भारी संख्या में कार्यकर्ता मुख्य गेट पर जुट गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया. पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए सुरक्षा घेरा भी बना दिया.
Bihar News : लालू यादव की बेटी, डॉक्टर भी थीं, फिर राजनीति… जानिए रोहिणी की पूरी कहानी!
इधर, कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ RJD नेताओं ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतें तेजस्वी यादव और शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाएंगी. नेताओं ने कहा कि RJD एक अनुशासित पार्टी है और किसी भी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!
इस घटनाक्रम से एक बार फिर साफ हो गया है कि RJD के भीतर गहरी खींचतान और असंतोष मौजूद है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो वे तेजस्वी यादव के आवास पर भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
Bihar News : 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार—PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की होगी मौजूदगी!
पटना में हुए इस हंगामे ने RJD की अंदरूनी राजनीति को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

























