मधेपुरा में राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर पर मजदूर को थप्पड़ मारने का आरोप लगने के बाद मामला तूल पकड़ चुका है. घटना 23 नवंबर की है, जब विधायक स्थानीय स्तर पर हो रहे नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर सोनू निगम के साथ उनकी कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक ने मजदूर को थप्पड़ मार दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद मामले ने और जोर पकड़ लिया.
Bihar News : कौन है ये दरिंदा? दो नवजात बच्चियों को जलाकर मार दिया!
मजदूर सोनू निगम ने इस घटना के खिलाफ सदर थाना, मधेपुरा में FIR दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने न केवल उन्हें थप्पड़ मारा बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी की. सोनू निगम अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के भीमा गांव के रहने वाले हैं और मजदूरी करने मधेपुरा आए हुए थे. उन्होंने दावा किया कि घटना के समय वह केवल अपना काम कर रहे थे, लेकिन विधायक ने नाराज़गी में उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
Bihar News : CM का अचानक निरीक्षण! सचिवालय में किस बात पर नाराज हुए नीतीश कुमार?
FIR दर्ज होने के बाद यह मामला राजनीति के गलियारों में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. विपक्ष ने इसे “शक्ति के दुरुपयोग” का मामला बताते हुए राजद पर हमला तेज कर दिया है, जबकि राजद की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों का यह व्यवहार जनता के सम्मान के खिलाफ है.
Bihar News : टिकट घोटाला, गलत सर्वे, दूर होते कार्यकर्ता… RJD की अंदरूनी कहानी!
मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब आगे कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. वहीं, स्थानीय प्रशासन भी घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और सभी की नजर पुलिस की आगे की कार्रवाई पर टिकी है.


























