Advertisement

Bihar News : चुनाव बाद RJD का बड़ा आरोप, NDA पर वोट खरीदने का दावा, EC से कार्रवाई की मांग!

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद आज सोमवार को महागठबंधन की प्रमुख पार्टी राजद ने समीक्षा बैठक बुलाई है. यह बैठक तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर आयोजित की गई, जिसमें जीत और हार दोनों तरह के प्रत्याशियों को बुलाया गया है. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

Bihar News : सुशासन बाबू का सुपर रिकॉर्ड — 10वीं बार शपथ!

मीटिंग में शामिल विधायक आलोक मेहता ने कहा कि चुनाव परिणामों में गड़बड़ी हुई है, इसलिए ऐसा नतीजा सामने आया. वहीं, मटिहानी सीट से जीत दर्ज करने वाले राजद विधायक बोगो सिंह ने दावा किया कि चुनाव के दौरान 10-10 हजार रुपये दिए गए और आरोप लगाया कि एनडीए ने जीविका दीदियों का वोट खरीदा. उन्होंने कहा कि “एनडीए की जमीन खिसक चुकी थी, चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए.”

Bihar News : तेजप्रताप बोले— पिताजी का इशारा हो जाए, जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे!

पूर्व विधायक ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में अनियमितता हुई है और आयोग को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

Bihar News : मंत्री बनेंगे सिर्फ 18… लेकिन दावेदार दो दर्जन से ज्यादा!

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में चुनावी हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. खासकर स्थानीय स्तर के असंतोष, संगठनात्मक मैनेजमेंट, बूथ प्रबंधन, रणनीति क्रियान्वयन और चुनावी संदेश जनता तक प्रभावी तरीके से न पहुँच पाने जैसी कमियों पर विचार होगा. इसके अलावा, टिकट वितरण प्रक्रिया और उम्मीदवार चयन में संभावित चूक पर भी समीक्षा की जाएगी.