Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी की सभा के बाद राजद में भूचाल, किशनगंज में 16 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा!

किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से राजद को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने रविवार शाम सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इनमें राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम, कई पंचायत अध्यक्ष और अन्य स्थानीय नेता शामिल हैं.

Bihar Election : पूर्व सांसद आनंद मोहन का रोका रास्ता, ग्रामीण बोले- नीतीश मुर्दाबाद!

जानकारी के अनुसार, यह इस्तीफा तेजस्वी यादव की रविवार को हुई कोचाधामन की जनसभा के तुरंत बाद दिया गया. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने उनके साथ “नाइंसाफी” और “धोखा” किया है. उनका कहना था कि वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित रहकर कार्य करने के बावजूद, टिकट बंटवारे में उनके क्षेत्र के लोगों की अनदेखी की गई.

Bihar Election : जदयू में फिर बड़ी कार्रवाई, गोपाल मंडल समेत 5 नेता पार्टी से निष्कासित, कल भी 11 पर गिर चुकी है गाज!

पदाधिकारियों ने कहा कि राजद ने मौजूदा विधायक इजहार असफी का टिकट काटकर मास्टर मुजाहिद आलम को प्रत्याशी बना दिया, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. इसी के विरोध में प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में सभी पंचायत अध्यक्षों — जैसे मुर्शीद, नवेद, शमशाद, अकमल यज़दानी, रिजवान, नूर इस्लाम, अथर इक़बाल, फ़िरोज़ बाबू, शहफैज, रॉकी, श्याम, रेहान और मोहसिन — ने इस्तीफा सौंप दिया.

Bihar Election : लोजपा (रामविलास) ने की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश प्रधान महासचिव मो. मोतिउल्लाह पार्टी से निष्काषित!

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “राजद मुर्दाबाद“, “तेजस्वी यादव होश में आओ” और “मास्टर मुजाहिद आलम वापस जाओ” जैसे नारे लगाए. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस सामूहिक इस्तीफे से राजद को कोचाधामन क्षेत्र में बूथ स्तर पर बड़ा नुकसान हो सकता है. कुछ विश्लेषक मानते हैं कि इससे एआईएमआईएम (AIMIM) और एनडीए (NDA) को स्थानीय स्तर पर लाभ मिल सकता है.

Bihar Election : एनडीए ने डेहरी को उद्योग नहीं, उपेक्षा दी — सुधाकर सिंह का मोदी सरकार पर सीधा वार!

फिलहाल, इस्तीफा देने वाले नेताओं ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या निर्दलीय रूप से चुनाव में सक्रिय रहेंगे.