Advertisement

Bihar News : मंगनी लाल मंडल बोले– राबड़ी देवी का बंगला नहीं छोड़ेंगे!

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आज अपनी हार की समीक्षा कर रहा है और प्रमंडल‑वाइज बैठकें हो रही हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इस दौरान राबड़ी देवी के बंगले को खाली करने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी.

Bihar News : पटना में हाई-वोल्टेज ड्रामा, लालू परिवार का घर खाली करने से इंकार!

मंगनी लाल मंडल ने कहा कि वे बंगला नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सब राजनीतिक द्वेष और बदले की भावना के कारण हो रहा है. उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार के प्रति “द्वेष का जहर” फैलाए जाने का आरोप लगाया. मंगनी लाल ने कहा कि यह कार्रवाई बीजेपी‑आरएसएस के गठबंधन को खुश करने के लिए की जा रही है.

Bihar News : RJD की सबसे बड़ी समीक्षा बैठक… बड़े बदलाव के संकेत!

साथ ही, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि 20 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अभी तक मकान खाली कराने की कार्रवाई क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक हित साधने के लिए हो रहा है और ऐसे कदमों से न्यायिक प्रक्रिया और पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं.

Bihar News : राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस, रोहिणी-तेजप्रताप ने नीतीश पर साधा निशाना!

राजद की प्रमंडल‑वाइज बैठकें इस समय पार्टी की हार का विश्लेषण करने और आगामी रणनीति तय करने के लिए चल रही हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि आगामी दिनों में वे अपनी आवाज़ और मांगों को स्पष्ट रूप से सामने रखेंगे.